X सामाजिक विसंगतियों पर कलाकारों की प्रस्तुति ने समां बांधा
X जगह-जगह यात्रा के जत्थे के स्वागत में उमड़े ग्रामीण
उरई -देश भर में निकाली जा रही सांस्कृतिक यात्रा ढाई आखर प्रेम के दूसरे दिन की यात्रा में आज रविवार को ग्राम ओता से यह प्रारंभ की गई और क्षेत्र के कई गांव से होती हुई जिला मुख्यालय उरई में विविध कार्यक्रमों के बीच विश्राम के लिए ठहरी.सुबह से देर शाम तक यात्रा के जत्थे में शामिल कलाकारों ने विविध कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से जहां एक ओर ग्रामीणों का मन मोह लिया तो दूसरी ओर वही सामाजिक विसंगतियों, रूढ़ियों ,अंधविश्वास सहित कई विषयों पर लोक गायन और नाटक के जरिए समा बांध दिया।
बताते चलें कि 18 नवंबर को जिले के ग्राम चुरखी से शुरू हुई यात्रा में दूसरे दिन रविवार को ग्राम ओता से इसकी शुरुआत की गयी.सर्वप्रथम ग्राम ओता में ही इप्टा के पदाधिकारी और कलाकारों ने लोक कलाओं से जुड़े विविध गीतों के माध्यम से ग्रामीणों में जन चेतना के लिए प्रेरणास्पद गांव भ्रमण किया.इस दौरान गांव के पूर्व प्रधान राजपाल सिंह,अनिल सिंह, विजयपाल सिंह, देवेंद्र सिंह, अरुण सिंह,अनुज सिंह,पवन सिंह आदि ने यात्रा का स्वागत किया. इस दौरान गांव के ही एक चौराहे पर नुक्कड़ नाटक आदि का मोहक मंचन भी किया गया. कलाकारों की प्रस्तुतियों को देखकर वहां मौजूद ग्रामीणों में खासा उत्साह दिखलाई दिया. तत्पश्चात यात्रा का जत्था ग्राम गुढा खुर्द पहुंचा जहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने जत्थे के कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक लोक गायन आदि का भरपूर आनंद लिया। इसी क्रम में ग्राम चक जगतदेवपुर में विशालकाय वट वृक्ष के नीचे जत्थे की टीम के कलाकारों ने पहले तो ग्रामीणों से सीधे संवाद करते हुए उनसे यात्रा के संबंध में जानकारियां साझा की.तत्पश्चात वहां नुक्कड़ नाटक और लोक गायन की विविध प्रस्तुतियों की गई.इसके पश्चात सांस्कृतिक यात्रा जिला मुख्यालय उरई पहुंची जहां सुभाष चंद्र पार्क में सुभाष प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के उपरांत जत्था सरदार पटेल चौराहे पर पहुंचा और वहां भी सरदार वल्लभभाई पटेल को पुष्प अर्पित करते हुए सांस्कृतिक यात्रा का जत्था नगर के मुख्य मार्ग से होता हुआ कोच बस स्टैंड पहुंचा. इस दौरान कलाकारों द्वारा विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। भाईचारे और सामुदायिक प्रेम भाव को बढ़ाने वाली इस यात्रा में जगह-जगह लोगों का उत्साह अच्छा खासा देखने को मिला ।
सांस्कृतिक यात्रा मे इप्टा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रसन्ना जी, राकेश वेदा, शहजाद रिजवी, देवेंद्र शुक्ला दीपेंद्र राज पप्पन, प्रदीप कुमार,धर्मेंद्र स्वामी,राज प्रीति, संजीव,पवन निषाद ग्राम प्रधान किरतपुर,नरेंद्र कुमार तिवारी, महेंद्र कुमार,ऋतिक गौतम, छत्तीसगढ़ राज्य से आए नाचा गम्मत कलाकार निसार अली आलोक बेरिया देवनारायण साहू सहित अन्य कलाकार लोग मौजूद रहे।