उरई।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने गुरूवार को मड़ोरा में कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण कर बच्चों की शिक्षा का स्तर भी परखा। उन्होंने बच्चों के लिये बनाये जा रहे भोजन की गुणवत्ता ठीक देकर संतोष जाहिर किया और उन्हें पोषक आहार देने के निर्देश दिये।
उन्होंने कक्षावार बच्चों की उपस्थिति पंजिका, निपुण लक्ष्य की लिस्ट को चेक किया। जिसमें बच्चों की उपस्थिति कम मिलने पर निर्देशित किया कि जो बच्चे लंबे समय से स्कूल नहीं आ रहे हैं उनके माता पिता को प्रेरित करें ताकि कोई बच्चा पढ़ाई में पीछे न रह पाये। उन्होंने कमजोर बच्चों को अलग से क्लास देकर पढ़ाने के निर्देश दिये ताकि वह भी निपुण बन सके।
जिलाधिकारी इस दौरान शिक्षक की भूमिका में दिखायी दिये। कभी बोर्ड पर मार्कर के माध्यम से तो कभी किताबों से सवाल पूंछकर छात्राओं को पढ़ाया। उन्होंने बच्चों से 17, 19 और 13 का पहाड़ा सुनाने को कहा जिस पर बच्चों ने बखूबी सारे पहाड़े बता डाले। उन्होंने कक्षा 1 के बच्चों से कवितायें भी सुनीं। इसके उपरांत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में बच्चों को गणित के सवाल दिये जिसे छात्राओं ने हल किया। उन्होंने खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में जो आवश्यकता है उन्हें प्राथमिकता पर पूर्ण किया जाये।