उरई।
जिले में अवैध खनन और परिवहन को रोकने के लिये जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में बड़ी बैठक की। उन्होंने अधिकारियों के सामने स्पष्ट कर दिया कि अवैध खनन और परिवहन के मामले में किसी तरह का समझौता नहीं किया जायेगा।
उन्होंने खनिज विभाग और परिवहन विभाग के अधिकारियों व उप जिलाधिकारियों और क्षेत्राधिकारियों से कहा कि वे अवैध खनन और परिवहन रोकने के लिये अभियान चलाकर कार्रवाई करें। बिना माइन टेग व बिना माइन ई-एमएम-11 के मौरम, गिट्टी से लदे वाहनों को न चलने दिया जाये।
उन्होंने निर्देशित किया कि बिना नंबर प्लेट वाहनों, नंबर प्लेट पर कालिख लगी या खुरची हुयी प्लेट वाली गाड़ियों और बिना राॅयल्टी या फर्जी राॅयल्टी लेकर चलने वाले वाहनों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाये। जनपद में ऐसे 776 वाहनों के खिलाफ आॅन लाइन चालान निर्गत किये गये हैं। जिनकी आरोपित धनराशि वाहना स्वामियों द्वारा जमा नहीं की जा रही है। इसे देखते हुये उक्त सभी वाहन ब्लैक लिस्ट कर दिये गये हैं। ऐसे किसी वाहन को अब सड़क पर नहीं चलने दिया जायेगा।
जिलाधिकारी ने जिला खनिज कमांड सेंटर का निरीक्षण कर समस्त खनिज क्षेत्रों को पीटीजेड कैमरों की सख्त निगरानी के दायरे में बांधने को कहा। जनपद में दो चेक गेट स्थापित हैं। कमांड सेंटर से बालू व गिट्टी लादे ओवरलोड वाहनों या बिना नंबर वाले वाहनों का ई चालान किया जा रहा है।