उरई | शनिवार को संस्कृत महाविद्यालय में गीता जयंती मनाई गई | आयोजकों ने कहा अत्यन्त हर्षोल्लास का विषय है कि जालौन जनपद में स्थित आदर्श संस्कृत महाविद्यालय में विश्व कल्याण भावना की उदात्त भावना से समन्वित भाव के साथ विद्यालय के प्राचार्य डॉ पूर्णेन्द्र मिश्र के नेतृत्व एवं सक्रिय अनुशासन में गीता जयन्ती के उपलक्ष्य में 108 ब्रह्मचारी वटुकों के द्वारा श्रीमद्भगवद्गीता का अष्टोत्तरशत पाठ सम्पादित किया गया जिसमें सर्वप्रथम भगवान गणेश एवं माता गौरी जी के पूजन के उपरान्त भगवान श्री कृष्ण का षोडशोपचार चार विधि से पूजन किया गया। इस पावन अवसर पर डॉ पूर्णेन्द्र मिश्र, लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, आचार्य रोहित चतुर्वेदी, आचार्य मोहित मिश्र, आचार्य रविन्द्र मिश्र एवं विद्यालय के सभी ब्रह्मचारी बटुक समुपस्थित रहे ।