सिरसाकलार-उरई |
नए आपराधिक कानूनों के बारे में थाने में लोगों के साथ बैठक की गयी ।
बता दें कि सोमवार को इंस्पेक्टर ब्रजेश बहादुर सिंह ने नए आपराधिक क़ानूनों के बारे में थाने में प्रधानों समाजसेवियों व क्षेत्र के लोगो के साथ एक बैठक कर उन्हें इनके प्रावधानों की जानकारी दी | उन्होंने बताया कि 1 जुलाई से नए कानून लागू कर दिए गए हैं जिससे बड़े अपराध , महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े मामलों , दुर्घटनाओं आदि में कमी लायी जा सकेगी | उन्होंने लोगों से अपील की कि अपने गाँव, मुहल्ला के लोगों को इन कानूनों के बारे में बताएं |
अगर अपराधों में गिरावट आएगी तो देश मे परिवर्तन आएगा
बैठक में प्रधान नारायण गुर्जर , चंद्रपाल सिंह, बालेश तिवारी , दृगपाल , योगेश कुमार , कुंदन सोनी , इलियास , राजेश सिंह आदि उपस्थित रहे |