|
उरई.उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 09 दिसम्बर 2023 को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित किये जाने हेतु आज जनपद न्यायाधीश लल्लू सिंह के कुशल-मार्गदर्शन में नगर पालिका, प्रोबेशन विभाग, जिला पंचायत, कार्यक्रम विभाग, श्रम विभाग तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में सचिव/अपर जिला जज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महेन्द्र कुमार रावत ने उपस्थित अधिशाषी अधिकारियों से कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रतिदिन जन-जन तक प्रचार-प्रसार हेतु घरों से नगर पालिका की कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों में लगे लाउडस्पीकर का उपयोग किया जाये। उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि नगर पालिका /टाउन एरिया में आने वाले विवादित मामलों का निस्तारण सुलह-समझौते से कराते हुये इसकी सूचना जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को अविलम्ब अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दी जाये। इस तरह के मामलों को प्री-लिटिगेशन के रूप में दर्ज किया जायेगा। सचिव/अपर जिला जज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महेन्द्र कुमार रावत ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि वह राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रतिदिन जन-जन तक प्रचार-प्रसार हेतु आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं फील्ड में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा पोस्टर/पैम्पलेट्स जनसामान्य में वितरित करवायें जाये एवं वैवाहिक विवादों के निस्तारण हेतु आगामी प्री-लिटिगेशन लोकअदालत के सम्बन्ध में की जानकारी भी देें । इस सम्बन्ध में सभी विभागों के सहयोग एवं परिणामोन्मुखी व सार्थक प्रयासों की आवश्यकता है। इस पर उपस्थित समस्त अधिकारियों ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया।