उरई।
बीते 7 अक्टूबर को एट में चाय बनाते समय गैस सिलेण्डर में आग लगने से झुलसे भाइयों में से एक की इलाज के दौरान आज मौत हो गयी।
ध्यान रहे कि एट कस्बे में 7 अक्टूबर को थाने की टंकी के पास रहने वाला नसीर अली देर रात अपने घर में छोटे गैस सिलेण्डर में चाय बना रहा था। इस दौरान अचानक सिलेण्डर में गैस के रिसाव के कारण आग लग गयी। जब आग की लपटें उठने लगीं तो नसीर के छोटे भाई मुहम्मद रसीद उर्फ पटू की नजर पड़ी तो वे भी भागते हुये मौके पर आ गये। इसी दौरान सिलेण्डर फट गया और दोनों भाई गंभीर रूप से झुलस गये। पुलिस ने बाद में उनको जिला अस्पताल पहुंचाया जहां से गंभीर हालत के कारण उन्हें झांसी मेडिकल काॅलेज रिफर कर दिया गया। इलाज के दौरान नसीर अली की आज मौत हो गयी। इस सूचना पर उनके पिता हाजी असगर दहाड़ मारकर रोने लगे। मृतक की पत्नी की मौत डेढ़ वर्ष पहले हो गयी थी। उसके दो लड़के हैं जिनमें से बड़े की शादी हो चुकी है।