पंचनद: चंबल संग्रहालय के बैनर तले आयोजित चंबल क्रिकेट लीग सीजन-3 का नौवां मैच कुंदौल (इटावा) और रूरन (भिंड) टीमों के बीच रखा गया l मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे वरिष्ठ पत्रकार विजय द्विवेदी का स्वागत और सम्मान आयोजन समिति से जुड़े थान सिंह परिहार और वीर सिंह पाल ने किया। खिलाड़ियों और उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए विजय द्विवेदी ने कहा कि इस आयोजन से चंबल का इतिहास करवट ले रहा है। यह इलाका पहले तक बदनाम रहा है। लोग यहां आने से खौफ खाते थे। अशिक्षा यहां के लिए अभिशाप थी लेकिन अब यहां का नाम आप लोगों से प्रयासों से ही स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। खिलाड़ी आने वाले वर्षों में देश का नाम रोशन करेंगे.
कुंदौल टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाज़ी करने उतरी रूरन टीम निर्धारित 12 ओवर में 9 विकेट के नुकसान से 82 रन बनाए। रूरन के खिलाड़ी भूपेंद्र ने सर्वाधिक 1 छक्का 1 चौका लगाकर 20 रन बनाए। वहीं ऋतिक ने 2 छक्का लगाकर 19 रन बनाए।
जवाब में उतरी कुंदौल टीम महज 4.3 ओवर में 86 रन बनाकर जीत हासिल की। कुंदौल टीम के खिलाड़ी वीरू ने 1 ओवर में लगातार 4 छक्का लगाकर खूब तालियां बटोरी। वीरू ने सर्वाधिक 25 रन बनाए। वहीं कुंदौल खिलाड़ी विपिन ने 23 रन का योगदान दिया। कुंदौल खिलाड़ी वीरु और नवीन ने 3-3 विकेट झटके। तीनों जनपदों की सीमा के बीहड़ों में स्थित चौरेला ग्राउंड पर मैच ऑफ द मैच ट्राफी वीरू को विजय द्विवेदी के हाथों से दिया गया।