उरई । जालौन जिला बहुजन समाज पार्टी का गढ़ रहा है, पहले की तरह ही इस वर्चस्व को हासिल करने के लिए वे जिले में शहर से लेकर गांवों तक बहुजन समाज पार्टी को मजबूत बनाने का काम करेंगे। साथ ही पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे। यह बात नवनियुक्त बसपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र दयालु ने शहर के जिला परिषद रोड स्थित एक मैरिज हॉल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही। जितेन्द्र दयालु ने कहा कि जिले में बहुजन समाज पार्टी हमेशा मजबूत रही है। अधिक मजबूती के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता से संपर्क स्थापित कर उसकी बात को सुनेंगे। पार्टी नेताओं ने उनको महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है उसको पूरा करेंगे। खुद भी कड़ी मेहनत करेंगे और कार्यकर्ताओं को भी प्रेरित करने का कार्य किया जाएगा। जल्दी ही नए सिरे से कार्यकारिणी का गठन कर उसका विस्तार किया जाएगा। युवा कार्यकर्ताओं को विशेष तरजीह दी जाएगी ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में फिर से जिले में बहुजन समाज पार्टी का परचम फहरा सके। इससे पहले नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ अंबेडकर प्रतिमा पर पहुंचकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर सगीर अली भइया, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय गौतम, छुन्ना पाल, जगजीवन अहिरवार, हीरालाल चौधरी, मनोज याज्ञिक, राकेश पाली, अखिलेश कुमार, हाशिम अली, महेंद्र गौतम, दीपू बिनोरा, महेंद्र सोमई, हर्ष कोटरा,सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।