सिरसाकलार-उरई। विकास खंड कुठौंद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय जहटौली में बच्चों को टीडी व डीपीटी बूस्टर के टीका उम्र के अनुरूप लगाये गये जिसमें 31 बच्चों का वैक्सीनेशन हुआ।
संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए कराये गये इस टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी अश्विनी सचान ने विद्यालय परिषर का निरीक्षण किया और बच्चों व टीकाकरण टीम से पूरी जानकारी ली। उन्होंने पूंछने पर बताया कि 5 साल से 7 साल तक के बच्चों को टीपीटी बूस्टर और 10 साल से 16 साल तक के किशोरों को टीडी के टीके लगाये गये। इसमें प्राथमिक विद्यालय के 21 और उच्च प्राथमिक विद्यालय के 10 बच्चे कवर हुए। टीम में एएनएम शिवाकांती, आशा कृष्ण कुमारी व आंगनबाड़ी सहायक शीला और दोनों विद्यालयों का स्टाफ मौजूद रहा।