कोंच-उरई । भीषण उमस और गर्मी से दो दो हाथ कर रहे लोगों को उस वक्त राहत सी महसूस हुई जब उमड़ घुमड़ कर आये बादलों ने झमाझम बारिश शुरू कर दी जिसके चलते नाले नालिया और रास्ते एक हो गये, लेकिन जब बरस कर बदरा निकल गये तो लोगों को ऐसा लगा जैसे उन्हें किसी ने तपती भट्ठी में झोंक दिया हो। घंटों से गुल बिजली ने तो कोढ में खाज जैसा काम किया। इसके इतर किसानों के चेहरे जरूर खिल गये, इस तरह की एक दो बारिश और हो जाये तो खरीफ की बुबाई हो जायेगी।
पिछले कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी ने नागरिकों को हलकान करके रख दिया है। गुजरे दो दिनों से हल्की फुल्की बूंदाबांदी ने भी उमस बढाने का काम किया है। बुधवार को दोपहर अचानक आसमान बादलों से घिर गया और देखते ही देखते मूसलाधार बारिश शुरू हो गई जिससे लोगों को काफी राहत महसूस हुई। इस बारिश ने नाले नालियों से लेकर सड़े तक एक कर दिया जिसके चलते आवागमन भी थोड़ी देर तक बाधित रहा। हालांकि यह बारिश सिर्फ कुछ ही देर तक रही और जब रुकी तो धरती से उठने बाले भभके ने लोगों का बुरा हाल करके रख दिया। रही सही कसर बिजली ने दूर कर दी। दोपहर से नदारत बिजली घंटों गुल रही जिसके चलते लोगों की हालत पतली कर के रख दी। इस बारिश ने किसानों के चेहरे जरूर खिला दिये हैं, राकेश पाठक छानी का कहना है कि इसी तरह थोड़ा पानी यदि और बरस जाये तो खरीफ की फसल की बुबाई का रास्ता साफ हो जायेगा।

 

Leave a comment

Recent posts