जालौन-उरई। अल्पसंख्यक बाहुल्य मोहल्ला शाहगंज में लोगों को तमाम समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। रास्ता कच्चा होने के कारण एक प्रमुख समस्या आवागमन में हैं जिसमें बरसात के दौरान कीचड़ और जल भराव होने के कारण भीषण मुसीबत का सामना करना पड़ता है।
समाजसेवी हकीम खालिद रहमानी ने इसे लेकर बताया कि उनके मकान से 400 फिट लंबा और 25 फिट चौड़ा कच्चा रोड निकला है जो आगे जाकर मेन रोड से जुड़ जाता है। बस्ती का यह मुख्य मार्ग है जिसकी कनेक्टविटी औरैया रोड से है। इसके मददेनजर इस मार्ग को जो महत्व दिया जाना चाहिए वह नही दिया जा रहा।
हकीम खालिद रहमानी ने इसे लेकर सांसद को ज्ञापन देकर मांग की है कि लोगों की समस्याओं पर गौर करते हुए 400 मीटर के कच्चे मार्ग को पक्के मार्ग के रूप में परिवर्तित कराने में सहयोग प्रदान करें।
इसी तरह शाहगंज मोहल्ले में ही तनवीर के मकान से माजिद के मकान तक नाली टूटी पड़ी है जिससे राहगीरों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर कीचड़ और गंदा पानी भरा रहता है जिससे बदबू और बीमारियां घरों में फैल रहीं हैं। कई बार अधिकारियों से कहा जा चुका है और मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर भी गुहार लगाई जा चुकी है लेकिन समस्या इसके बाद भी जस के तस बनी हुई है। इस बारे में भी उन्होंने सांसद नारायण दास अहिरवार और नगर पालिका प्रशासन से गुहार लगाई है।







Leave a comment