सिरसाकलार-उरई.
ब्लॉक कुठौंद के प्राथमिक विद्यालय जहटौली में महीनों से नौनिहाल हैण्डपम्प से निकल रहे मिट्टी युक्त पानी पीने को मजबूर हैं.इसकी शिकायत विद्यालय द्वारा पंचायत से ब्लाक तक की जा चुकी है पर कहीं कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा.
बता दें कि प्राथमिक विद्यालय जहटौली के परिसर में लगा सरकारी हैण्डपम्प जिसमें समरसिब्ल डाली गई है
में से कई महीनों से बराबर मिट्टी युक्त पानी निकल रहा है.
नैनिहाल मजबूरी में इसी दूषित पानी को पी कर प्यास बुझाते हैं जो बीमारियों को निमंत्रण देने जैसा है.
अभिभावक संतोष,पप्पू,गजेंद्र, अनिल बंटे का कहना है कि अगर बच्चों को साफ पानी न मिलने पर वे उन्हें स्कूल न भेजने के लिए बाध्य हो जाएंगे.
उधर उच्च प्राथमिक विद्यालय की बिल्डिंग ध्वस्त होने से उनकी कक्षाएं भी इसी भवन में चलाई जा रही हैं.
दोनों विद्यालय के कुल छात्रों की संख्या 140 के लगभग है.
हैड मास्टर शमीम अख्तर शेख़ का कहना है कि इसकी शिकायत प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी से कई बार कर चुके हैं. उन्होने
और भी अधिकारियों को अवगत कराया था पर अभी भी सुधार नही हुआ है ।