उरई। स्वच्छकार स्वाभिमान संघ के राष्ट्रीय संयोजक भग्गूलाल बाल्मीकि द्वारा जिलाधिकारी से शिकायत की गई है कि नगर पालिका द्वारा सफाई के लिए आउट सोर्सिंग की व्यवस्था में श्रमिकों का भारी शोषण किया जा रहा है। उन्हें जिस वेतन पर हस्ताक्षर कराये जाते हैं उसकी अदायगी ढाई हजार रुपये महीने कम की जाती है। सेवा प्रदाता और नगर पालिका प्रशासन के माध्यम् से भ्रष्टाचार की इस रकम में बंदरबांट की जा रही है। सफाई कर्मचारियों को उपकरण, वर्दी, सफाई सुरक्षा आदि उपलब्ध कराने के भी प्रावधान हैं लेकिन इसकी व्यवस्था केवल कागजों पर होती है और इस नाम पर प्रावधानित बजट जिम्मेदार हड़प जाते हैं। उन्होंने उक्त अनियमितता के खिलाफ जांच की गुजार डीएम से लगाई।






Leave a comment