0 आर्ट गैलरी का उद्घाटन किया सपा जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र यादव ने
02orai07 02orai06कोंच-उरई। सरस आर्ट ग्रुप द्वारा आज से तीन दिवसीय आर्ट गैलरी का शुभारम्भ मदर्स प्राइड पब्लिक स्कूल में किया गया। उद्घाटन सपा जिलाध्यक्ष चैधरी धीरेन्द्र यादव ने फाता काट कर किया और गैलरी का अवलोकन करने के बाद अपने उद्बोधन में कहा कि सरस ग्रुप का यह बहुत ही अभिनव प्रयास है जिसमें उन्होंने यहां के नन्हें मुन्नों को एक मंच प्रदान किया ताकि वे अपनी प्रतिभा निखार सकें। स्वागत हॉल में छात्रा द्वारा बनाई गई रंगोली देख अतिथिगण वाह-वाह कर उठे।
उन्होंने कहा कि दरअसल कोंच में आर्ट सिखाने बाला ऐसा कोई संस्थान नहीं है जहां अपने खाली समय का सदुपयोग बच्चे कर सकें, उस कमी को सरस आर्ट ग्रुप ने पूरा किया है और सबसे बड़ी बात तो यह है कि यह सारा कार्य वह निःशुल्क करते हैं। सरस ग्रुप के डायरेक्टर संजीव स्वर्णकार ने बताया कि उन्हें यह कला विरासत में उनकी मां से मिली है और इस शौक ने ही उन्हें कलाकार बना दिया। उन्होंने कहा कि उनके मन में यह विचार आया कि क्यों न वह इस हुनर को यहां के बच्चों के साथ शेयर करें और फिर उन्होंने बच्चों को प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया। बश्चों में छिपी प्रतिभायें स्वयमेव ही सामने आने लगीं और आज वे अपने प्रशिक्षुओं पर फख्र कर सकते हैं। अध्यक्षता करते हुये प्रधानाचार्य परिषद् के प्रांतीय उपाध्यक्ष ब्रजबल्लभ सिंह सेंगर ने आर्ट ग्रुप के सभी सहयोगियों को साधुवाद दिया, कहा कि कला और संगीत ईश्वर प्रदत्त होते हैं इसी लिये कलाकार और संगीतकार ईश्वर के अति निकट भी होते हैं। इस मौके पर जाने माने साहित्यकार नरेन्द्र मोहन मित्र, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शीलू पडरी, प्रधानाचार्या माधुरी पहारिया व डॉ. हरिमोहन गुप्त ने भी अपने उद्बोधन में बच्चों और आर्ट ग्रुप के प्रयासों की मुक्त कंठ से सराहना की। संचालन संजीव सरस ने किया। अतिथियों का स्वागत स्कूल प्रिंसिपल आनंद पांडे, रोहित कुशवाहा, आलोक सोनी, स्वास्तिक सोनी आदि ने किया इस दौरान स्कूल के संरक्षक विनोद पांडे, मुन्ना महाते, सपा नगर अध्यक्ष गुफरान अहमद सिद्दीकी, रणधीर यादव, नीरज द्विवेदी, सभासद राघवजी गुर्जर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a comment

Recent posts