जनता के सवालों पर संघर्ष का संकल्प लिया माकपा ने

उरई। माक्र्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी की जिला कमेटी की बैठक रामेश्वर दयाल बाजपेई के आवास पर का.ठाकुर दास की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
पार्टी के संगठनात्मक प्लेनम के मसविदे पर व्यापक चर्चा हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि पार्टी को मजबूत करने के लिए जनता के बीच में जाकर उनकी स्थानीय समस्याओं को लेकर कमेटियां जन आन्दोलन का निर्णय लेकर संघर्ष तेज करे। पार्टी के जिला सचिव का. कमलाकांत वर्मा ने कहा कि देश में सांप्रदायिक उन्माद फैलाने वाली राजनैतिक दल भाजपा संघ गिरोह के मंसूबे को ध्वस्त करना होगा। सांप्रदायिक सद्भाव कायम करने के लिए वामपंथी पार्टियां निरन्तर संघर्ष कर रही है। अच्छे दिनों के साथ केन्द्र में काबिज पार्टी जिसे जनता भलीभांति जान चुकी है। मंहगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी जैसे मुद्दे प्रधानमंत्री के विदेशी यात्राओं में समाहित हो गए है। देश के वामपंथी आंदोलन के लिए संघर्षरत अथक योद्धा का.एबी बर्धन के निधन से वामपंथी आन्दोलन को गहरा आघात लगा है उनके विचारों को जनता तक पहुंचाने के लिए अनवरत संघर्ष करने का संकल्प लिया गया। बैठक में कमलाकांत वर्मा, प्रताप यादव, कमलेश यादव, कमलेश कुमार आचार्य, का.रामजीवन लाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a comment

Recent posts