0 पांच दर्जन गरीबों को सपा जिलाध्यक्ष व एसडीएम ने बांटे कंबल
कोंच-उरई। इसे कहते हैं एक पंथ दो काज, शासन द्वारा गरीबों के लिये भेजे गये कंबलों के वितरण में सत्ता दल ने इस जुमले को पूरी तरह से चरितार्थ कर दिया है। सपा जिलाध्यक्ष चैधरी धीरेन्द्र यादव ने नहर निरीक्षण भवन में जुटे पांच दर्जन गरीबों को कंबल ओढाये और लगे हाथ उनसे साइकिल के लिये वोट भी मांग लिये। जिन्हें कंबल मिले उन्होंने भी खूब हामी भरी कि चुनाव में साइकिल को ही वोट देंगे।
हालांकि ग्लोबल वार्मिंग की बजह कहें या आसमान पर दस्तक देते बादलों की, ठंड उतनी तो नहीं है जितनी इन दिनों अमूमन पड़ती है। ठंड में कुड़मुड़ाती मानवता को राहत देने के लिये हर साल कंबलों का वितरण सरकारी स्तर से कराया जाता है। इस बार भी कंबलों की खेप भेजी गई है। गुरूवार को नहर निरीक्षण भवन प्रांगण में एसडीएम संजयकुमार सिंह व तहसीलदार जितेन्द्रपाल की मौजूदगी में पांच दर्जन गरीबों को कंबलों का वितरण सपा जिलाध्यक्ष चैधरी धीरेन्द्र यादव के हाथों कराया गया। जिलाध्यक्ष जैसे ही किसी बूढी मां को कंबल ओढाते, वह दुआयें देने लगती कि दूधों नहाओ, पूतों फलो, बाल बश्चे सुखी रहें आदि आदि। इस पर धीरेन्द्र ने मौका भी देखा और दस्तूर भी अश्छा सो लगे हाथ उन्होंने कह डाला कि कंबल सरकार के मुखिया अखिलेश यादव ने उनके लिये भेजें हैं, अगले विधानसभा चुनाव में साइकिल को ही वोट देना है। गरीब भी उन्हें भरोसा देते रहे कि साइकिल को ही वोट देंगे। इस दौरान पार्टी नगर अध्यक्ष गुफरान अहमद सिद्दीकी, जिपं सदस्य महंत कृष्णपाल सिंह गुर्जर, महिला सभा की नगर अध्यक्ष शबाना बेगम, दुग्ध संघ के जिलाध्यक्ष जमींपाल सिंह गुर्जर, शीलू पडरी, महेन्द्र राठौर क्योलारी, अशोक गुर्जर, लालू कैथी, राघवेन्द्र निरंजन चमरसेना, लेखपाल सदर नरेन्द्र निरंजन, अमीन रवीन्द्र शुक्ला, लेखपाल बलराम निरंजन, जॉनी मिश्रा, रणधीर यादव आदि मौजूद रहे।






Leave a comment