cropped-12065564_1515048802143994_20145587447710710_n.jpgउरई। नगर के प्रमुख चैराहे में शुमार शहीद भगत सिंह चैराहे पर प्रस्तावित उनकी प्रतिमा की स्थापना के लिए अपर जिलाधिकारी ने कोतवाली पाॅवर हाऊस के बगल में जमीन का मौका मुआयना किया।
शुक्रवार को जिलाधिकारी रामगणेश के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी आनंद कुमार ने प्रमुख चैराहे पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित कराने के लिए चैराहे के चारों तरफ स्थिति का जायजा लिया। उसके पश्चात उन्होंने कोतवाली पावर हाउस के बगल में प्रतिमा का अनावरण किये जाने हेतु जगह को चिन्हित करते हुए प्रस्तावित हकीकत से रूबरू हुए।
इस मौके पर स्तंभकार के.पी. सिंह, शिक्षक नेता लाल सिंह चैहान, आशीष सेठ, हरीशंकर याज्ञिक, धर्मेंद्र बबेले, डाॅ. रामकिशोर गुप्ता, आदित्य मिश्रा, गिरेंद्र कुशवाहा, नाथूराम कुशवाहा, रेखा दुबे, प्रणीत सागर, जमुना दास वर्मा सहित सभी लोगों ने भगत सिंह चैराहे पर शहीद की प्रतिमा जल्द से जल्द लगवाये जाने की मांग की।

Leave a comment

Recent posts