0 चार्जशीट दाखिल करने से पूर्व एसपीओ से परीक्षा अवश्य कराएं-एसपी
उरई। अपराधी को उसके द्वारा किये गये आपराधिक कृत्य की सजा दिलाने के लिए भरसक प्रयास करें। किसी भी सूरत में अपराधी सजा से वंचित न रह पाये साथ ही जो भी मामले की विवेचना करें चार्जशीट दाखिल करने से पूर्व उसकी जांच एसपीओ से अवश्य करा लें ताकि सजा दिलाने में परेशानी का सामना न करना पड़े।
उक्त बात जिलाधिकारी रामगणेश ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित अभियोजन एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में कही। उन्होंने कहा कि अपराधी कितना भी ताकतवर क्यों न हो उसे किसी भी सूरत में क्षमादान नही किया जाना चाहिए। उसके द्वारा किये गये उस कृत्य की सजा उसे अवश्य दिलाने का प्रयास करें। उनका कहना था कि यदि कोई गवाहों को धमकाने का कार्य करते है तो उनके खिलाफ सुसंगित धाराओं में कार्रवाई करें। वहीं बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक एन कोलांची ने सर्किल के सभी क्षेत्राधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कह कि जो भी विवेचनाएं लंबित पड़ी हुई हैं उनकी विवेचनाओं को जल्द से जल्द पूरी करें। साथ ही जो विवेचनाएं न्यायालय में जायें उससे पूर्व उसकी जांच आख्या सुस्पष्ट और निर्धारित बिंदुओं के आधार पर सही-सही दें। जिससे अपराधियों को सजा़ दिलाने में सहूलियत मिले। उन्होंने यह भी कहा कि विवेचनाओं को न्यायालय में भेजने से पूर्व उसकी परीक्षा एसपीओ द्वारा कराई जाये ताकि न्यायालय में मामला विचाराधीन होने के दौरान किसी भी बिंदु पर अपराधी को सजा पाने से मुक्ति न मिल सके। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शकील अहमद सभी क्षेत्राधिकारी व शासकीय अधिवक्ता उपस्थित रहे।






Leave a comment