cropped-12065564_1515048802143994_20145587447710710_n.jpgउरई। जिले के सारे सीनियर अफसरों के मंडलीय बैठक में झांसी चले जाने की वजह से आज फरियादियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
वैसे तो सेकेंड सटरडे होने के कारण राजकीय अवकाश था। लेकिन आपात परिस्थिति होने पर अवकाश के दिन भी बड़ी संख्या में जिला मुख्यालय के बाहर के लोग अधिकारियों के आवास पर मिलने के लिए आते रहते हैं। आज ऐसे लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ा क्योंकि जिले के लगभग सारे अफसर कमिश्नर की बैठक में प्रस्थान कर चुके थे। इस कारण गांवों से आये लोगों को मायूस होकर वापस लौट जाना पड़ा।

Leave a comment

Recent posts