उरई। जिला बार एसोसिएशन ने नये चुनाव की प्रक्रिया तेज करते हुए 31 जनवरी तक उन नियमित अधिवक्ताओं से प्रारूप पत्र भरकर प्रस्तुत करने का आग्रह किया है जो किसी कारण से मई 2015 में इससे चूक गये थे। यह जानकारी देते हुए जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदुम्न कुमार श्रीवास्तव ने याद दिलाया कि नये नियमन के अनुसार अधिवक्ता संघ के चुनाव में उन्हीं वकीलों को मतदान की पात्रता है जो कि नियमित प्रैक्टिस कर रहे हैं। इसलिए संबंधित अधिवक्ताओं से इसका डिक्लरेशन प्राप्त करने की व्यवस्था तैयार की गई है।
प्रदुम्न कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अधिवक्ता साथियों के हित में आंदोलन चलाने की वजह से संघ के कई पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों को न्यायालय की अवमानना की कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए वर्ष 2016-17 सत्र के लिए संघ के नये चुनाव के संबंध में आम सभा ने फैसला लिया था कि 31 मार्च तक वर्तमाना कार्यकारिणी ही दायित्व संचालित करती रहे। इसके बाद नये चुनाव कराये जायें। आम सभा के इस निर्णय को शिरोधार्य करते हुए भी अधिवक्ता संघ इस प्रयास में है कि चुनाव के लिए सारी व्यवस्थायें जल्द से जल्द पूर्ण कर ली जाये। जिसमें मतदाता सूची को अपटूडेट करना भी शामिल है।






Leave a comment