cropped-12065564_1515048802143994_20145587447710710_n.jpgउरई। कस्बा जालौन के मोहल्ला खण्डेराव में राधा कृष्ण शिव परिवार प्रतिष्ठा महोत्सव राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत प्रतिष्ठाचार्य डाॅ. नर्मदा त्रिपाठी द्वारा आगामी 15 जनवरी को विधि-विधान से संपादित किया जायेगा।
जानकारी देते हुए आयोजक संतोष कुमार यादव एडवोकेट, आशुतोष यादव व समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि महोत्सव के तहत 13 जनवरी को गणेश पूजन, 14 जनवरी को महास्नान और 15 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा व भण्डारा आयोजित किया जायेगा।

Leave a comment

Recent posts