IMG-20160111-WA0065उरई। सेवा निवृत्त आईएस अधिकारी डाॅ सूर्य प्रताप सिंह ने डकोर में चैपाल आयोजित कर सूखे से पीड़ित बुंदेलखंड के किसानों के दर्द को छुआ। उन्होनें कहा कि प्राकृतिक आपदाओं ने यहां के किसानों पर इतनी विपत्ति बरसाई है कि उनका जीवट जबाव देने लगा है। वीर बुंदेलों का पस्त होना सारे देश के लिए बदकिस्मती की बात है फिर भी राज्य सरकार चेत नही पा रही।
कार्यक्रम का संयोजन अंजनी राजपूत ने किया। पूर्व प्रधान कुलदीप यादव ने डाॅ सूर्यप्रताप सिंह का स्वागत किया। डाॅ सूर्य प्रताप सिंह ने चैपाल में किसानों की पीड़ा को सुना। किसानों ने उन्हें बताया कि बारिश न होने से जलस्तर तेजी से नीचे खिसक रहा है। सरकार सिचाई के लिए समुचित बंदोबस्त नही कर पाई जिसके कारण बुबाई में बिलंब हुआ। अब जबकि बीज की लागत लगाकर किसान ने किसी तरह फसल खड़ी कर ली है तो फिर पानी नही मिल पा रहा। जिससे उसके झुलस जाने का खतरा मंडराने लगा है। खेती को नुकसान के कारण गांव का मजदूर वर्ग भुखमरी की कगार पर खड़ा हो गया है। मनरेगा के लिए बजट नही दिया जा रहा। पलायन रोकने के सारे दावे हवा-हवाई हैं। सूर्य प्रताप सिंह ने कहा कि वे बुंदेलखंड के किसानों की दशा पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर केंद्र सरकार को सौंपेगें तांकि उन्हें राहत दिलाई जा सके।

Leave a comment

Recent posts