0 नईबस्ती में सिद्घेश्वर मंदिर के ठीक सामने बनी है नारकीय स्थिति
11orai08कोंच-उरई। कोंच की सीवेज व्यवस्था बुरी तरह से अस्त व्यस्त है, नगर के कई इलाके जल संस्थान की कारगुजारी के चलते नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं, ऐसे तमाम इलाके हैं जहां सीवर के अंदर पाईपों में बहने बाली गंदगी चैंबरों का मुंह फाड़ कर सड़कों पर अठखेलियां कर रही है और उन इलाकों के लोगों का जीना मुहाल किये है। नईबस्ती में सिद्धेश्वर मंदिर के ठीक सामने स्थित सीवर चैंबर गंदगी के फव्वारे उगल रहा है जिससे वहां से गुजरने वाले आम यातायात के अलावा दर्शनार्थियों को भारी तकलीफों से गुजरना पड़ रहा है। तिलक नगर, जवाहर नगर, जयप्रकाश नगर, मालवीय नगर, गोखले नगर, भगत सिंह नगर, गांधीनगर, प्रताप नगर में जहां तहां सीवर लाइनें चोक हो चुकी हैं और उनके अंदर बहने बाली गंदगी लैट्रिन सीटों के मार्फत घरों के भीतर तक पहुंच रही है, नागरिकों की गुहार पर कान नहीं दिया जाना व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाने के लिये काफी है।
कोंच की चार दशक पुरानी सीवेज व्यवस्था अब पूरी तरह से बर्बाद हो गई है और इसने अब नागरिकों को रुलाना शुरू कर दिया है। सत्तर के दशक में वरदान के रूप में मिली यह व्यवस्था अब कोंच के वाशिंदों के लिये अभिशाप बन गई है। सालों से जगह जगह ओवरफ्लो होने बाले चैम्बरों से बीच में तब थोड़ी सी निजात मिली थी जब वाराणसी से सफाई करने बाली टीम को बुलाया गया था और टीम ने अथक मेहनत कर नगर के अधिकांश सीवर चैम्बरों की गहराई से सफाई की थी, लेकिन इसके बाद फिर से रखरखाव नहीं होने और नियमित सफाई नहीं होने के कारण स्थिति एक बार फिर जस की तस हो गई है। कुछ इलाकों मेंअभी भी नारकीय स्थिति बनी है, ऐसा ही एक इलाका है प्रताप नगर मुहल्ले का भुंजरया इलाका जहां पूरी सीवेज व्यवस्था बुरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है और पूरे इलाके के सैकड़ों घरों की लैट्रिन्स चोक हैं। स्थिति यह है कि सीवर लाइनों के अंदर बहने वाली गंदगी लैट्रिन सीटों के जरिये लोगों के घरों के भीतर तक टक्कर मार रही है। इससे भी बुरे हालात तिलक नगर में सिद्घेश्वर मंदिर के सामने बन रहे हैं, केलरगंज की भी हालत ठीक नहीं है। एक जगह हो तो गिनाई जाये, यहां तो पूरा नगर ही इस सीवेज व्यवस्था की चपेट में है। इलाकाई बाशिंदों अनिल पटेल, सुरेन्द्र कक्का, प्रमोद शुक्ला, हरीकिसुन कुशवाहा, मधु सोनी, अंशुल गुप्ता, पवन अग्रवाल, रामदास लाक्षकार, यशोदानंदन अग्रवाल, रूचिर रस्तोगी, विवेक लाक्षकार, सुनील यादव, संतोष नायक आदि ने विभागीय उच्चाधिकारियों से मांग की है कि इलाके का सर्वे करके स्थिति का जायजा लें और जनता की तकलीफों को देखते हुये तत्काल समस्या का निराकरण करायें।

Leave a comment

Recent posts