cropped-12065564_1515048802143994_20145587447710710_n.jpgकोंच-उरई। नगर विद्वत् परिषद् के तत्वाधान में जारी धार्मिक आयोजनों की श्रृंखला से तनिक हट कर ब्राह्मण महासभा द्वारा कल 13 जनवरी को सायंकाल 7 बजे कवि सम्मेलन का आयोजन किया है। महासभा महामंत्री अनुरूद्ध मिश्रा ने एक विज्ञप्ति में बताया है कि लोक कल्याणार्थ आयोजित शतचंडी एवं श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का आयोजन पं. ब्रजमोहन तिवारी खैरी के संयोजकत्व तथा पं. संजय रावत के सह संयोजकत्व में किया जा रहा है। इसी कड़ी में ब्राह्मण महासभा ने बुधवार की शाम कवि सम्मेलन का आयोजन किया है जिसकी अध्यक्षता महासभा अध्यक्ष देवीदयाल रावत करेंगे तथा बतौर मुख्य अतिथि पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि विज्ञान विशारद सीरौठिया मंचस्थ होंगे। उन्होंने विप्र बंधुओं से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित रह कर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया है।

Leave a comment

Recent posts