12orai18कोंच-उरई। नगर में जर्जर तारों के बिछे जाल में कई जगह हाईटेंशन लाईनों के टूटने के कारण जहां एक भैंस मौत के गाल में समा गई है, वहीं तमाम बिजली के उपकरण भी फुंकने की खबरें हैं। मिली जानकारी के मुताबिक दोहर इलाके में सफी राईन के खेत में तार टूटने के कारण एक महिला किसान साबिरा की भैंस काल कलवित हो गई है। दूसरी सूचना बजरिया पावर हाउस के पास तार टूटने की मिली है जिसमें बताया गया है कि ईद मीलादुन्नवी के समय लगाई गई किरन वेलों के सहारे तार झूल गये और बड़ा हादसा टल गया, अलबत्ता तमाम बिजली के उपकरण फुंकने की खबर है। जर्जर तारों को बदलने का काम बिजली विभाग सालों से कर रहा है लेकिन कश्छप गति से जारी इस काम का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।

Leave a comment

Recent posts