जालौन-उरई। ग्राम शहजाद पुरा में जल स्तर नीचा खिसक जाने से पेयजल का संकट गहराने लगा है। सौ से अधिक घरों वाली गांव की सघन बस्ती में सबसे बुरा हाल है। जहां इकलौता हैंडपंप ठप्प होने की कगार पर है। जिससे सवेरे से ही खाली बर्तन लेकर लोग लाइन लगाना शुरू कर देते हैं।
सूखे के कारण जिले भर में जल स्तर का नीचे गिरने का क्रम शुरू है। पानी की कमी की वजह से सिचाई भी आधी-अधूरी हो पा रही है जिसके कारण जल स्तर बहाल रहने की आशाएं धूमिल हो गई हैं। गांव-गांव में पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची है। शासन ने पीने के पानी का संकट पैदा न होने देने के लिए अधिकारियों को तमाम निर्देश दिये है लेकिन प्रशासन में अभी तक इस मोर्चे पर हरकत शुरू नही हो पाई है। शहजाद पुरा की हालत अधिकारियों की अकर्मण्यता की खुली गवाही दे रही है। पानी के संकट से ग्रामीणों का पूरा समय इसकी व्यवस्था में गुजर रहा है। जिससे उनके काम-धंधे बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। ग्रामीणो का कहना है कि लोगों की सहूलियत के लिए हैंडपंपों में अविलंब अतिरिक्त पाइप डलवाये जाने चाहिए।






Leave a comment