0 एल्डर्स कमेटी के तीन सदस्य एक माह कार्यकाल बढ़ाये जाने के पक्ष में
कोंच-उरई। चुनाव के लिये समर्थन जुटा रहे वकीलों के पत्रक पर बार कार्यकारिणी के एक सदस्य मोहम्मद अफजाल खान की टिप्पड़ी काबिले गौर है जिसमें उन्होंने अपनी शपथ कराये जाने की बात कही है। विदित हो कि पूरा साल गुजर गया है और अभी तक उनकी शपथ ही नहीं कराई जा सकी है। बार कोंच के कई वकील कमेटी के नये चुनाव कराये जाने के लिये समर्थन जुटाने में लगे हैं जबकि एल्डर्स कमेटी के तीन सदस्य मौजूदा कमेटी का कार्यकाल एक महीने और बढाये जाने के पक्ष में है। समझा जा रहा है कि ऐसा उन्होंने जिला बार का कार्यकाल 31 मार्च तक बढाये जाने के लिये जा चुके फैसले की रोशनी में कोंच की मौजूदा कमेटी के अनुरोध पर किया है।
मौजूदा बार संघ कमेटी का कार्यकाल कथित रूप से समाप्त होने की दलील देकर कोंच बरी के कई अधिवक्ता नये चुनाव कराये जाने के लिये समर्थन जुटाने में लगे हैं जिसमें एक पत्रक वकीलों के बीच घूम रहा है। आज स्थित उस समय हास्यास्पद सी हो गई जब उस पत्रक पर बार संघ के वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद अफजाल खान ने अपनी टिप्पड़ी लिख दी जिसमें उन्होंने कहा है कि पहले उनकी शपथ कराई जाये इसके बाद चुनाव की बात की जाये। ऐसी स्थिति में आगे क्या होगा यह फिलवक्त अंधेरे में है लेकिन अफजाल खान की मांग भी काबिले गौर है कि अभी तक उसकी शपथ ही नहीं हुई और कार्यकाल कैसे खत्म हो गया। बहरहाल, नये चुनाव होने और नहीं होने के बीच एल्डर्स कमेटी का वह फैसला भी बेहद महत्वपूर्ण है जिसमें उन्होंने एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष को मौजूदा कमेटी का कार्यकाल एक महीना बढाने के लिये अपनी संस्तुति की है। बताना समीचीन होगा कि जिला बार संघ की मौजूदा कमेटी का कार्यकाल -1 मार्च तक के लिये बढाया गया है, कार्यकाल बढ़ाने के पीछे तर्क है कि कुछ अधिवक्ताओं के खिलाफ मामला चल रहा है और उसे निपटने में वक्त लग सकता है। कोंच बार अध्यक्ष की मानें तो जिला बार ने जिले की सभी तहसीलों की बार एसोसियेशंस से भी ऐसा ही आग्रह किया था जिसकी बिनाह पर कोंच बार ने अपना कार्यकाल एक महीना बढाने के लिये एल्डर्स कमेटी से गुजारिश की थी जिसकी रोशनी में एल्डर्स कमेटी के तीन सदस्य इस बात से सहमत भी हैं और अपनी संस्तुति एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष के पास भी भेज दी है। इस लिहाज से देखा जाये तो एल्डर्स कमेटी में भी मौजूदा बार कमेटी का कार्यकाल एक महीना बढाये जाने के लिये बहुमत है। बहरहाल, ऐसी स्थिति में बार संघ चुनाव को लेकर गफलत की स्थिति तो बन ही गई है। जिला बार के चुनाव कराये जाने को लेकर भी एक चुनाव कार्यक्रम अभी हाल ही में जारी किया गया है जिसे लेकर जिले भर के अधिवक्ताओं में भ्रम की स्थिति बनी है।सांसद ने बार संघ कोंच को निर्माण के लिये दिये दस लाख
0 गांधी जयंती पर उठी मांग पर लिया सांसद ने संज्ञान
जालौन-गरौठा-भोगनीपुर संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद भानुप्रताप वर्मा ने कोंच बार संघ को दस लाख रूनये की सांसद निधि का तोहफा दिया है जिससे वकीलों में खुशी की लहर है। इस धन से बार भवन कोंच में निर्माण कार्य हो सकेगा और ऐसे अधिवक्ताओं जिन्हें बैठने के लिये समुचित जगह नहीं है, अपने बैठने के लिये पर्याप्त स्थान पा सकेंगे। बार संघ अध्यक्ष विनोद अग्निहोत्री ने बताया है कि इस धन से तहसील परिसर स्थित बार भवन में निर्माण कार्य कराये जाने की योजना है। उन्होंने सांसद द्वारा कोंच बार को उपकृत किये जाने के लिये उनके प्रति आभार जताया है।
दरअसल, गुजरी 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर इलाकाई सांसद भानुप्रताप वर्मा जो इस बार के सदस्य भी हैं, को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया था। इसी दौरान बार के वकीलों केके श्रीवास्तव, पुरूषोत्तमदास रिछारिया, केबी निरंजन, लालजीसिंह गुर्जर, सुनील लोहिया, अतुल चतुर्वेदी, मोहम्मद अफजाल खान, शौकतअली, मुकीत अहमद, अवधेश द्विवेदी, राघवेन्द्र आनंद विदुआ, ओपी अग्रवाल, अरविंद दीक्षित, कुलदीप सौनकिया, साकेत सहित तमाम अधिवक्ताओं ने सांसद को इंगित करते हुये बार संघ कोंच में कुछ निर्माण कराये जाने की मांग के साथ सांसद निधि से धन उपलब्ध कराने की मांग की थी। चूंकि उस वक्त चुनाव आचार संहिता लगी होने के कारण सांसद मंच के माध्यम से किसी भी प्रकार की घोषणा नहीं कर सके थे लेकिन बताया गया है कि सांसद ने इस मांग पर गंभीरता से संज्ञान लिया है और बार कोंच को दस लाख रूपये जारी किये जाने संबंधी पत्र जिलाधिकारी जालौन के यहां पहुंचा दिया है।






Leave a comment