cropped-12065564_1515048802143994_20145587447710710_n.jpgउरई। आगामी 18 जनवरी को खाद्य सुरक्षा के लिए पात्र लाभार्थियों की त्रुटि रहित सूची तैयार करने के लिए ग्राम पंचायतों और शहरी क्षेत्र में वार्ड स्तर पर खुली बैठकें आयोजित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये हैं।
जिलाधिकारी रामगणेश ने बताया कि बीपीएल सूची में कई संपन्न लोगों के नाम दर्ज हैं जबकि गरीबों के नाम छूटे हुए हैं। इसमें सुधार के लिए खुली बैठकों में सभी के सामने नाम पढ़े जायेंगे और जिन नामों पर आपत्ति होगी उन्हें हटाकर जिन नामों को सही गरीब बताया जायेगा उन्हें शामिल किया जायेगा। उन्होंने बताया कि संबंधित कर्मचारियों से 20 जनवरी तक हर हालत में अपडेट सूची भेजने के लिए कहा गया है।

Leave a comment

Recent posts