0 खुले परिसर में कराया गया शपथ ग्रहण समारोह
0 भाजपा सांसद सहित सभी पार्टियों के प्रमुख नेता रहे मौजूद
0 शपथ ग्रहण के बाद बोर्ड की पहली बैठक आयोजित
0 कई सदस्यों ने प्रोसिडिंग रजिस्टर पर नही किये हस्ताक्षर
14orai01 14orai02उरई। जिला पंचायत की नव निर्वाचित अध्यक्ष फरहा नाज ने आज समारोह पूर्वक शपथ लेकर कार्यभार संभाल लिया। फरहा नाज को जिला मजिस्ट्रेट रामगणेश ने शपथ दिलाई जबकि सदस्यों को इसके बाद फरहा नाज द्वारा शपथ दिलाई गई। शपथ लेने वाले सदस्यों में निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष शिशुपाल यादव भी शामिल थे। शपथ ग्रहण समारोह में सभी दलों के प्रमुख राजनेता मंचासीन रहे। शपथ ग्रहण के तत्काल बाद बोर्ड की पहली बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित हुई।
जिला पंचायत का शपथ ग्रहण समारोह आज पूरी भव्यता के साथ आयोजित किया गया। इसके लिए जिला पंचायत परिसर में विशाल मंच बनवाया गया था। जिसके नीचे शामियाना लगाकर लगभग ढाई हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। शपथ ग्रहण समारोह की शुरूआत अपर मुख्याधिकारी केके सिंह ने अध्यक्ष का नाम पुकार कर की। इसके बाद जिला मजिस्ट्रेट रामगणेश ने अध्यक्ष फरहा नाज को निष्ठा और श्रद्धा पूर्वक अपने दायित्व का निर्वाह करने की शपथ ईश्वर के नाम पर दिलाई। शपथ ग्रहण कर अध्यक्ष ने रजिस्टर पर हस्ताक्षर किये। जिसके उपरांत जिला मजिस्ट्रेट रामगणेश ने बुके भेंट कर अध्यक्ष का अभिनंदन किया।
तदोपरांत एएमए केके सिंह ने सारे सदस्यों के नाम एक साथ पुकारे जिन्हें अध्यक्ष फरहा नाज ने शपथ ग्रहण कराई। कुछ सदस्य बाद में शपथ लेने पहुंचे जबकि नम्रता तिवारी और सुमन निरंजन की शपथ आज उनके उपस्थित न होने के कारण नही हो सकी। जिसे लेकर तमाम कयास लगाये जाते रहे। शपथ ग्रहण के दौरान भाजपा सांसद भानुप्रताप वर्मा, सदर विधायक दयाशंकर वर्मा, पूर्व सांसद और जिला पंचायत चुनाव के हीरो रहे घनश्याम अनुरागी पूर्व विधायक शिवराम कुशवाहा, डाॅ. अरुण मेहरोत्रा, विनोद चतुर्वेदी, पूर्व मंत्री श्रीराम पाल व अकबर अली, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता कैलाश पाठक, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद यादव, पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष विजय चैधरी, समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह यादव, सोहराब खान और सुरेंद्र बजरिया, नई अध्यक्ष के पति अजहर बेग, समाज सेवी अनीस गुलौली, शीतल सिंह, प्रदीप दीक्षित, लालजी सिंह परिहार और राघवेंद्र सिंह भाईजी आदि मौजूद रहे।
शपथ ग्रहण के बाद फरहा नाज ने जिला पंचायत बोर्ड की पहली बैठक भी की जिसमें उन्होंने सदस्यों से औपचारिक रूप से परिचय प्राप्त किया। शपथ ग्रहण के बाद कुछ सदस्यों ने प्रोसिडिंग रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया। उनकी आपत्ति पुराना रजिस्टर रखे जाने और कई पन्ने पंच होने पर थी। फरहा नाज और शिशुपाल सिंह यादव ने उन्हें मनाने की कोशिश की लेकिन जब वे जिद पर अड़े रहे तो रजिस्टर बंद कर बैठक समाप्त कर दी गई।

Leave a comment

Recent posts