उरई। उद्यान विभाग के कार्यालय परिसर में 19 व 20 जनवरी को दो दिन का संरक्षित खेती और बागवानी मेला आयोजित होने जा रहा है।
जिला उद्यान अधिकारी गमपाल सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इसके तहत आम, अमरूद, नीबू, आवंला, बेर, बेल, अनार आदि के नवीन बगीचों के रोपण के लिए राज्य सरकार द्वारा 36 माह तक तीन हजार रुपये प्रति माह प्रोत्साहन राशि देने का ऐलान किया गया है। योजना में शर्त यह है कि कृषकों को फैंसिंग करके पौधों को जीवित रखना होगा। उन्होंने कृषकों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मेले को सफल बनाये और लाभ उठायें। इच्छुक किसानों से अपने द्वारा उत्पादित फल-फूल, सब्जी के उत्तम नमूने मेले में लाने का आग्रह करते हुए उन्होंने बताया कि इन श्रेणियों में तीन-तीन किसानों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।






Leave a comment