उरई। अध्यापक भवन स्टेशन रोड पर बीस सूत्रीय मांगों को लेकर 3 फरवरी को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में होने वाले धरना प्रदर्शन को सफल बनाने हेतु बैठक जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह भाटिया की अध्यक्षता में हुई।
जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह भाटिया ने अपने संबोधन में कहा कि प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर बीस सूत्रीय मागों को लेकर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कार्यालय में 3 फरवरी को धरना तथा प्रदश्ज्र्ञन कर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि मांगों में पुरानी पेंशन बहाली, गृह जनपद में अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण, मृतक आश्रित के रूप में शिक्षकों के पद पर नियुक्त करना, बुधवार को दूध वितरण बंद करना, छात्रों की उपस्थिति एसएमएस प्रणाली का विरोध, शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्याें से मुक्त रखना, खंड शिक्षाधिकारी के कुल पदो पर 50 प्रतिशत शिक्षकों में पदोन्नति से भरना, सामूहिक बीमा की धनराशि 5 लाख करना, नव नियुक्त अध्यापकों का वेतन शपथ पत्र के आधार पर निर्गत करना आदि को लेकर आयोजित धरना में सभी शिक्षक बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपनी एकता तथा सम्मान स्वाभिमान को सुरक्षित करें।
जिलामंत्री संजय दुबे ने कहा कि सभी अध्यापक/अध्यापिकायें अपनी एकता का परिचय देते हुए उक्त धरना में उपस्थित होकर धरना प्रदर्शन को सफल बनायें क्योंकि आने वाले समय में सातवां वेतन लागू करने में शासन की मनमानी के लिए संघर्ष के लिए तैयार रहना होगा।
बैठक में संजय दुबे, हरीसिंह राजपूत, नरेश निरंजन, अनुराग मिश्रा, युद्धवीर कंथरिया, उधम सिंह, योगेंद्र सिंह जादौन, अरविंद निरंजन, सोम त्रिपाठी, अरुण निरंजन, शैलेंद्र निरंजन (बब्ले), कृष्णकांत, दिनेश नामदेव, विद्यासागर मिश्रा, राजेश शुक्ला, बृजेंद्र राजपूत, राममोहन बाजपेयी, अशोक त्रिपाठी, दीपक पाठक, अजय सिंह, रामशरण, रामसनेही राजपूत, प्रेमचंद्र सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।






Leave a comment