जालौन-उरई। डा. बीआर अंबेदकर विकास समिति माधौगढ़ के तत्वावधान में 28 मई को इकहरा हाउस में सामूहिक बौद्ध विवाह संस्कार का आयोजन किया जायेगा। इसके लिये रजिस्ट्रेशन समिति के महामंत्री रामलाल दोहरे पूर्व प्रधान मड़ोरी के यहां 4 से 20 मई तक रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं। उक्त जानकारी समिति के अध्यक्ष चिंतामन दोहरे ने दी।






Leave a comment