0 सपा का गांव-गांव साइकिल चलाओ अभियान एक से दस तक, बैठक में बनी रूपरेखा
कोंच-उरई। साल भर बाद एक बार फिर सपा ने गांव गांव साइकिल यात्रा कर सरकार की उपलब्धियां जनता के बीच बताने की योजना का खाका खींचा है जिसके तहत आगामी 1 से दस मई तक साइकिल यात्रा का कार्यक्रम निश्चित किया गया है। आज यहां पार्टी संगठन की नगर व विधानसभा इकाइयों की संयुक्त बैठक में जिलाध्यक्ष चैधरी धीरेन्द्र यादव ने साफ साफ कह दिया है कि जो कार्यकर्ता या पदाधिकारी इस कार्यक्रम को गंभीरता से नहीं लेगा और केवल फोटो खिंचाने की राजनीति करके अपने को स्थापित करने की कोशिश करेगा उसका कच्चा चिट्ठा पार्टी आलाकमान के सामने रखा जायेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं का उत्साहबद्र्घन करते हुये कहा कि पार्टी के प्रदेश प्रमुख और सूबे के युवा सीएम ने बीते चार सालों में यहां की जनता को इतना कुछ दिया है कि अगर हम जनता के बीच उन उपलब्धियों को सही ढंग से रख पाने में कामयाब हो गये तो ऐसी कोई ताकत नहीं कि सपा की सत्ता में धमाकेदार वापिसी न हो।
मिशन 2017 को लेकर सत्ताधारी सपा की चिंता अपनी कुर्सी बचाने को लेकर अचानक ही बढ गई है। पिछले वार सालों में उसने जो किया धरा है उसका लेखाजोखा जनता की नजरों में जो भी बन रहा हो, पार्टी इस बात को लेकर बेचैन है कि उसकी सरकार ने इन चार सालों में जो जनता के नाम किया है, इस बारे में जनता कमअजकम जान तो ले। इसी दृष्टिकोण को सामने रख कर सपा आलाकमान ने आगामी एक मई से पार्टी कार्यकर्ताओं को पसीना बहाने के निर्देश दिये हैं, कार्यकर्ता गांव गांव साइकिल चला कर सरकार की उपलब्धियों के बारे में जनता के बीच अपनी बात रखेंगे। आज यहां गहोई भवन में सपा नगर व विधानसभा संगठनों के अलावा फ्रंटल संगठनों की भी संयुक्त बैठक जिलाध्यक्ष चैधरी धीरेन्द्र यादव के मुख्य आतिथ्य तथा विधानसभा अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह गुर्जर के संचालन में संपन्न हुई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि गांव गांव साइकिल चला कर सपा की नीतियां और सरकार की उपलब्धियां बताने में कठोर परिश्रम करने वाले कार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र भी दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि पिछली साइकिल यात्रा से तो हालिया निपटे तमाम इलाकाई चुनावों का स्वार्थ लिपटा था लेकिन असली परीक्षा तो अब पहली मई से है जिसकी सफलता हमें आश्वस्त करेगी कि हम फिर से सरकार बनाने जा रहे हैं। सपा के माधौगढ विधानसभा क्षेत्र से घोषित प्रत्याशी लाखनसिंह कुशवाहा ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ होते हैं और अब कार्यकर्ताओं की कठिन परीक्षा का समय आ गया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि कार्यकर्ताओं का सम्मान बरकरार रखने के लिये वह किसी भी हद को पार कर सकते हैं, अगर अधिकारी उनकी नहीं सुनते हैं या उनका सम्मान नहीं करते हैं तो इस मसले को वह मुख्यमंत्री तक ले जाने का भरोसा दिलाते हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि पूरे विधानसभा क्षेत्र को दस सेक्टरों में बांट कर प्रभारी नियुक्त किये जा रहे हैं ताकि कार्यक्रम व्यवस्थित ढंग से पूरा हो सके। वरिष्ठ सपा नेता सरनामसिंह यादव, क्रय विक्रय के अध्यक्ष हरिश्चंद्र तिवारी, अतरसिंह राठौर, नगर अध्यक्ष गुफरान अहमद सिद्दीकी, राजेन्द्र चमरसेना, सभासद बादामसिंह कुशवाहा, युवजन सभा अध्यक्ष छोटू टाइगर, ब्लॉक प्रमुख कोंच ऐन्द्रकुमार सिंह बबलू विरगुवां, शीलू पडरी आदि ने भी संबोधित करते हुये कहा कि जो भी जिम्मेदारी सौंपी गई है उसका पूरी तरह से निर्वहन किया जायेगा। इस दौरान इस्लाम बाबा, राममिलन कुशवाहा, मंत्री धनौरा, ओपी कुशवाहा, सतीश परिहार सामी, अनिल पटेल, आकाश गुप्ता, रवि कुशवाहा, संजय चंदुर्रा, लालसिंह यादव, नासिर बोस, लाला मिस्त्री, गजेन्द्रसिंह कौरव, मलखान असूपुरा, सीताराम, नरेशसिंह, कुलदीप कुशवाहा, रामानंद कुशवाहा, सभासद असित कुशवाहा, पर्वतसिंह, साहब सिंह, गजराजसिंह, जगपालसिंह सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।






Leave a comment