28orai02कोंच-उरई। पिछले काफी समय से प्रतीक्षित ब्लॉक एवं नगर अध्यक्षों की घोषणा आज सपा के विधानसभा अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह गुर्जर ने कर दी है। नवनियुक्त अध्यक्षों का पार्टी जिलाध्यक्ष चैधरी धीरेन्द्र यादव ने माल्यार्पण कर स्वागत किया और इस नई जिम्मेदारी के लिये उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि नये अध्यक्षों को ऐसे कठिन समय में सुंगठन की बागडोर मिली है जब उन्हें मिशन 2017 में जी जान से जुटना होगा लेकिन उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि जिन लोगों को पदभार दिया गया है वे काफी ऊर्जावान कार्यकर्ता होने के साथ साथ क्षेत्र के लोगों के साथ उनके अच्छे ताल्लुकात हैं लिहाजा डगर कठिन होने के बाबजूद वे आसानी से मंजिल तक नाव को ले जाने में सक्षम होंगे।
गहोई भवन में आयोजित सपा की बैठक के दौरान ही इन नये अध्यक्षों की घोषणा करते हुये पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह गुर्जर बट्टू ने बताया कि नदीगांव नगर अध्यक्ष जगपालसिंह यादव को बनाया गया है, जबकि रामपुरा नगर अध्यक्ष तेजपालसिंह यादव, नदीगांव ब्लॉक अध्यक्ष साहबसिंह पाल बुढेरा, ब्लॉक अध्यक्ष कोंच लालजी पटेल खैरी, ब्लॉक अध्यक्ष माधौगढ सत्यपाल कुशवाहा, ब्लॉक अध्यक्ष रामपुरा वीरसिंह राठौर को नियुक्त किया गया है। फिलहाल, नगर अध्यक्ष माधौगढ तथा नगर अध्यक्ष ऊमरी के मामले अभी विचाराधीन हैं क्योंकि वहां अभी उपयुक्त व्यक्तियों का अन्वेषण जारी है। गुर्जर ने हालांकि दावा किया है कि जल्दी ही शेष अध्यक्षों की भी घोषणा कर दी जायेगी ताकि पार्टी संगठन समुचित रूप से अपना काम कर सके।

Leave a comment

Recent posts