cropped-27c0e33e-70ae-40cd-b9cb-6e01381eb0ce11.pngउरई। नये खरीफ सीजन से शुरू होने वाली प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर शनिवार को जालौन रोड पर रूरा मल्लू स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में सांसद भानु प्रताप वर्मा के मुख्य आतिथ्य में विशाल किसान जागरूकता सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है। सम्मेलन में कृषक भाईयों को दैवीय आपदा से फसलों को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए नये बीमा प्रावधान में की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी जायेगी। कार्यक्रम में बैंकों के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे यह जानकारी कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष और वरिष्ठ वैज्ञानिक डाॅ. रामप्रकाश ने दी। उन्होंने कहा कि किसान भाई कार्यक्रम का लाभ उठाने के लिए प्रातः 11 बजे कृषि विज्ञान केंद्र पहुंच जायें।

Leave a comment

Recent posts