cropped-27c0e33e-70ae-40cd-b9cb-6e01381eb0ce11.pngउरई। बीकेडी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल झांसी रोड उरई में 12 के छात्र/छात्राओं ने आईआईटी मेंस 2016 में अपार सफलता पाई। इस सफलता के लिए एल्ड्रिच में खुशी की लहर है। जैसा कि आप जानते हैं बीकेडी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल के प्रबंधक इं. अजय इटौरिया के दूरगामी प्रयासों से सभी क्षेत्रों में शिक्षा के क्षेत्र में यह संस्था बुलंदियों के नये झंडे गाड़ रही है।
इसके तहत आईआईटी मेंस 2016 में बीकेडी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल के छात्र/छात्राओं ने अपना जोरदार जलवा दिखाया। राघव महेश्वरी ने 178, संयम गुप्ता ने 156, शिवानी गुप्ता ने 151, सूर्य कुमार समाधिया ने 144, आदित्य शुक्ला ने 125, मुस्कान लहारिया ने 115 अंक प्राप्त कर आईआईटी एडवांस के लिए क्वालीफाइड हुए। सभी बच्चों को स्कूल की चेयरमैन सुविधा इटौरिया, प्रधानाचार्या सीमा श्रीखण्डे, उपप्रधानाचार्य आशीष तिवारी ने बधाई दी। प्रबंध निदेशक ने सभी सफल छात्र/छात्राओं को पूर्ण लगन के साथ आईआईटी एडवांस में सफलता के लिए शुभकामनाऐं दी एवं स्कूल प्रबंधतंत्र द्वारा सत्र 2016-17 से स्कूल में कक्षा 9 से 12 तक छात्र/छात्राओं के लिए न्यूनतम फीस में प्रीफाउण्डेशन एवं फाउण्डेशन का एक-एक सेक्शन खोलने की घोषणा की गई।

Leave a comment

Recent posts