cropped-27c0e33e-70ae-40cd-b9cb-6e01381eb0ce11.pngउरई। अटेवा पेंशन बचाओं मंच के जिला महामंत्री उदयवीर निरंजन व जिला मीडिया प्रभारी बृजेश श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से बताया कि 1 मई को प्रदेश भर के शिक्षक कर्मचारी लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान में अटेवा के बैनर तले विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद विधानसभा का घेराव किया जायेगा। उन्होंने उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनपद के सभी शिक्षकों व कर्मचारियों से अधिक से अधिक संख्या में 1 मई को लखनऊ में पहुंचने की अपील की है।

Leave a comment

Recent posts