cropped-27c0e33e-70ae-40cd-b9cb-6e01381eb0ce11.pngउरई। कस्बा जालौन में पूजन के दिये से आग लग जाने के कारण मोबाइल की एक दुकान में लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। जालौन में स्टेट बैंक के बगल में यादव मार्केट में हर्ष मोबाइल की दुकान है। दीपावली के दिन दुकान के मालिक रोशू महाराज औरेखी वाले दुकान के अंदर पूजन करने के बाद दिया जलता छोड़कर दुकान बंद करके घर चले आये। चूहों की धमाचैकड़ी की वजह से बाद में दिया उलट गया। जिससे दुकान में आग लग गई। मोबाइल आदि लाखों रुपये का सामान इसमें जलकर खाक हो गया।

Leave a comment

Recent posts