cropped-27c0e33e-70ae-40cd-b9cb-6e01381eb0ce11.pngउरई। कदौरा थाना क्षेत्र के गर्रेही गांव में खंडहर में एक किशोरी की कई दिनों से सड़ रही लाश दुर्गंध फैलने के बाद प्रधान की सूचना पर पुलिस ने बरामद की जिसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
बताया जाता है कि किशोरी अनाथ थी। उसकी मां की पहले ही मौत हो चुकी है और पिता बाहर कही काम करता है। वह गांव में भीख मांगकर अपना पेट भरती थी। उसकी मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही हैं। अनुमान है कि उसकी हत्या की गई है। इस बीच किशोरी के पिता और रिश्तेदार आ गये हैं। पुलिस उनसे पूंछतांछ कर उसकी मौत का सुराग ढूढ़ने का प्रयास कर रही है।

Leave a comment

Recent posts