उरई। शहर में लूट की वारदात नामजद दर्ज कराई गई है। कोतवाली में शांतिनगर निवासी लियाकत अली द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक बीती रात मोहल्ले के ही निवासी मनोज यादव व उमरारखेरा निवासी शिवम ने उसे घेर कर तमंचों की बटों से पीटते हुए उसके 8 हजार रुपये लूट लिए पुलिस मामले की जांच कर रही है।






Leave a comment