उरई । पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने सदर कोतवाली में रिक्त चल रहे प्रभारी निरीक्षक के पद पर गैर जनपद से आए संजय कुमार गुप्त को तैनात कर दिया है । इसके अलावा उन्होने 5 और थानों में बदलाव किया है ।

फेरबदल की इस कड़ी में एट थाने से ब्रिजनेश यादव को हटा कर उन्होने माधौगढ़ का एस एस आइ बना दिया है जबकि एट की बागडोर माधौगढ़ से स्थानांतरित कर मनोज यादव को सौंप दी है । माधौगढ़ का नया थानाध्यक्ष अशोक कुमार को बनाया है ।

विमलकांत मिश्रा कोटरा के इंचार्ज बनाये गए हैं । चुर्खी थाने की बागडोर जितेंद्र कुमार तिवारी को सौंपी गई है। कोंच का प्रभारी निरीक्षक शिव मोहन प्रसाद और जालौन का फुंदनलाल को बनाया गया है ।

Leave a comment

Recent posts