उरई। एट थाना क्षेत्र में पिरौना सला मार्ग के पास नहर में शव मिलने से सनसनी फैल गई । शव को देखने के बाद अंदाजा लगाया गया है कि मृतक की धारदार हथियार से हत्या के बाद उसका शव नहर में फेंका गया है ।

 

et-mrder

शव की शिनाख्त शाम तक नहीं हो सकी थी । हालांकि उसके हाथ में श्याम पांडे नाम लिखा है । पुलिस इसके सहारे उसकी पहचान कराने की कोशिश कर रही है । मृतक की उम्र 40 वर्ष के आसपास होने का अनुमान होने का अनुमान है । फॉरेंसिक टीम को भी छानबीन के लिए बुलाया गया था ।

Leave a comment

Recent posts