cropped-27c0e33e-70ae-40cd-b9cb-6e01381eb0ce11.pngउरई। आटा थाना क्षेत्र में भदौरिया पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार को दो कारों की टक्कर में एक कार चालक के गंभीर रूप से घायल होने के मामले में दूसरी कार के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
बताया जाता है कि प्रेमनगर झांसी निवासी धर्मेंद्र गौतम अपनी कार यूपी 93 एआर 8454 को तेजी से हाइवे पर दौड़ा रहा था। उसकी लापरवाही की वजह से उसकी कार रामहरि निवासी संदी की मारुति कार से टकरा गई फलस्वरूप रामहरि को गंभीर चोटें आईं। रामहरि की तहरीर पर धर्मेंद्र गौतम के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 337, 338 का मुकदमा पंजीबद्ध कर लिया गया है जिसकी विवेचना आटा थाने के उपनिरीक्षक विजय कुमार करेगे।

Leave a comment

Recent posts