0 भाविप बांटेगी ग्रीन कार्ड, पंजीयन के लिये सात दिवसीय शिविर आज से
0 बोले विज्ञान, अभिभावक बच्चों के हाथों में न दें बाईक
कोंच-उरई। सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद् द्वारा वाहन चालकों की सुविधा के लिये ग्रीन कार्ड बनवाने का फैसला लिया है जिसके तहत पुलिस कप्तान द्वारा जारी ग्रीन कार्ड वाहन चालकों को उपलब्ध कराये जायेंगे। इसके लिये संस्था ने सोमवार से वाहनों के पंजीकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया है। सात दिनी इस कैम्प का उद्घाटन आज सीओ कोंच एके शुक्ल ने किया। उन्होंने लोगों से कहा कि यातायात के नियमों का पालन करते हुये सुरक्षित रहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि वाहन चालक का यह दायित्व है कि वह अपने साथ वाहन के सभी कागजात रखें। ग्रीन कार्ड इन कागजातों का ही विकल्प है।
स्थानीय चंदकुआ चैराहे पर भारत विकास परिषद् के तत्वाधान में ग्रीन कार्डों के लिये सात दिवसीय पंजीकरण शिविर का आयोजन संस्था अध्यक्ष डॉ. प्रदीप अग्रवाल की अध्यक्षता, सीओ एके शुक्ल के मुख्य आतिथ्य तथा पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि विज्ञान विशारद सीरौठिया, परिषद् के प्रांतीय पदाधिकारी प्रोफेसर वीरेन्द्र सिंह के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया। विज्ञान सीरौठिया ने कहा कि अभिभावकों की यह जिम्मेदारी है कि वे अपने नाबालिग बच्चों को वाहन कतई न चलाने दें क्योंकि पैशन के चक्कर में वे बहुत ही बेतरतीब ड्राइविंग कर दुर्घटनाओं को न्यौता देते हैं। प्रोफेसर वीरेन्द्र सिंह ने संस्था के उद्देश्यों और कार्यक्रमों के बाबत जानकारी देते हुये कहा कि भाविप निःस्वार्थ भाव से जनसेवा के कार्य करती है। डॉ. दिनेश उदैनिया ने कहा कि संस्था अपने कामों में शुचिता को लेकर जानी जाती है। उन्होंने बकौल पुलिस कप्तान बताया कि पुलिस जनों के भी ग्रीन कार्ड बनवाये जायेंगे। आभार संस्था अध्यक्ष डॉ. अग्रवाल ने जताया, संचालन राजेन्द्र दुवे ने किया। इस दौरान संस्था सचिव मुकेश सोनी, कोषाध्यक्ष नेमिचंद्र अग्रवाल, ग्रीन कार्ड प्रभारी अनिल गुप्ता, अनिल कपूर सोनी, गजराजसिंह सेंगर, मूलचंद्र पांचाल, प्रह्लाद सोनी, शैलेन्द्र गर्ग, राजेन्द्र निगम, डॉ. पीडी चंदेरिया, डॉ. दिलीप अग्रवाल, डॉ. आनंद शर्मा, चतुर्भुज चंदेरिया, मोहित अग्रवाल आदि मौजूद रहे।






Leave a comment