उरई। विगत दिवस जालौन थाना क्षेत्र के ग्राम लहचूरा में हुई फायरिंग के मामले की पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
ग्राम लहचूरा निवासी जोगेन्द्र सिंह पुत्र बाबू सिंह ने गांव के ही अखिलेश, होरीलाल पुत्रगण शिवशंकर सिंह रोहन पुत्र होरीलाल मिन्टू पुत्र राजबहादुर, सिंटू पुत्र होरीलाल के खिलाफ एक राय होकर जान से मारने की नियत से फायर करने और उसके भाई अंकित कुमार व रामकिशोर को घायल कर दिया। पुलिस ने धारा 147,148,149,307,330,506 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।






Leave a comment