उरई। जनपद न्यायालय उरई में पेशी पर आए धारा 302 के आरोपी ने न्यायालय की हवालात की बाथरूम में फांसी लगाने का प्रयास किया। घटना की जानकारी मिलने पर सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों हड़कंप मच गया।
स्थानीय मोहल्ला बघौरा निवासी शिवा 23 वर्ष हत्या के आरोप में जिला कारागार में निरूद्ध है आज उसे इसी मामले में न्यायालय में पेशी पर लगाया गया था चूंकि कारागार से न्यायालय आने वाले सभी अभियुक्तों को न्यायालय के हवालात में बंद कर दिया जाता है जहां बारी-बारी से उन्हें कोर्ट में पेश किया जाता है। आज शिवा भी हवालात में बंद था उसने हवालात के बाथरूम में जाकर फांसी लगा ली। हवालात में बंद जब अन्य कैदियों ने उसे फांसी लगाते देखा तो सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया आनन-फानन में उसे फांसी से उतारा गया जिसे जीवित देखकर पुलिस कर्मियों ने चैन की सांस ली।

Leave a comment

Recent posts