उरई(जालौन)। ठंड लगने से एक लौहापीटा वृद्धा की और जान गई। सूचना मिलते ही एसडीएम, लेखपाल सहित मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए 2100 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की। देवनगर चैराहे के पास कुछ लौहापीटा कीे गाड़ियां लम्बें समय से डेरा जमायें हैं। उक्त गाड़ियों में ही रामप्यारी (80) का परिवार भी रहता है। रात्रि में उक्त परिवार खाना खा पीकर अपने थोड़े से कपड़ों में गाड़ियों के नीचे लेट गया। तभी रात्रि में ठंड लगने से रामप्यारी की मौत हो गई। इसकी सूचना जैसे ही एसडीएम एसपी यादव को मिली तो वह सदर लेखपाल शिवराज सिंह के साथ मौके पर पहुंच गए। वहां उन्होंने वृद्धा के अंतिम संस्कार के लिए उसके परिजनों को 2100 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की।






Leave a comment