उरई। बुन्देलखण्ड के मोहम्मद रफीक के नाम से रौनक अफरोज जाने-माने गायक मिर्जा साबिर बेग ने उरई प्राईड में एक और अध्याय जोड़ दिया है। गत दिनों राज्य संरकार के अति सम्मानित बेगम अख्तर पुरस्कार से उन्हें आगरा के सुधीर नारायण के साथ मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ में अलकृत किया गया। इसमें उन्हें 5 लाख रुपये नकद, अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र दिया गया हैं। हाल के कई दशकों में जालौन जिले के किसी शख्स को पहली बार राज्य स्तर के इतने बड़े सम्मान से विभूषित होने का मौका उन्हें मिला है।

mirza-06उरई गर्व की प्रतीक बन चुकी हस्तियों में मिर्जा साबिर बेग का नाम सबसे ऊपर है। मिर्जा साबिर बेग कई मंचों पर सम्मानित और पुरस्कृत हो चुके हैं। इनमें बुन्देलखण्ड एक्सीलेंस एवार्ड शामिल है। फौजियों के बीच उन्होंने मथुरा कैंट, ग्वालियर कैंट, बबीना कैंट आदि कई जगह अपने सुर का जादू बिखेरा। इसके कारण असम के गर्वनर रहे ले. जनरल अजय सिंह तो उनके इतने मुरीद हो गये कि उन्होंने उनका एक शो कराकर उन्हें वेस्ट सिंगर के खिताब से नवाज डाला।
उनका जादू दोहा, अबूधावी और मस्कट सहित कई अरेबियन शहरों में भी लोगों के सिर चढ़कर बोला। जिसने भी उनकों सुना कहा कि उनकी बाॅलीवुड में इंट्री क्यों नहीं हुई। शायद इसलिए कि उन पर होम सिकनेस कहीं न कहीं हाबी रहा। फिर भी जब उनको अवसर मिला उन्होनंे बाॅलीवुड के म्युजिक स्टारों के साथ अपने हुनर का अलग ही कमाल दिखाया। दिल्ली के गुलाबी बाग में जब उन्होंने सोनू निगम के साथ पेशकश दी तो सोनू निगम भी इतने उत्साह में आ गये कि उन्होंने मंच पर ही मिर्जा को गले लगा लिया। दूर दर्शन पर दो दीवाने हास्य सीरियल में उनके संगीत को जमकर सराहना मिली। बाद में यह सीजन फिल्म के रुमें में भी दूरदर्शन पर प्रसारित किया गया। पहले बुन्देली फिल्म झोली भर दे मां में उनके  गायन और संगीत को बाॅलीवुड में जबरतस्त नोटिस में लिया गया। जा सनम फिल्म की म्युजिक कम्पोजीशन और गायन में कविता कृष्णमूति, सुरेश वाडेकर और मोहम्म्मद अजीज के बीच उन्होंने अलग छाप छोड़ी है। बेगम अख्तर पुरस्कार को लेकर उन्होंने कहा कि इससे मैं बेहद उत्साहित महसूस कर रहा हूं। इसके बाद संगीत और गायन के क्षेत्र में और ज्यादा काम करने व अपने इलाके की इस क्षेत्र की नवोदित प्रतिभाओं को बड़े प्लेटफार्म दिलाने के लिये जुट पड़़ा हूं।

Leave a comment

Recent posts