thali-1
* शिक्षा विभाग उड़ा रहा आचार संहिता की धज्जियां
कोंच। 4 जनवरी को चुनाव का शंखनाद होने के साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है लेकिन शिक्षा विभाग में आचार संहिता के मायने ही शायद नहीं समझे जा रहे हैं तभी तो नदीगांव विकास खंड में शासन द्वारा भेजी गई अखिलेश के फोटायुक्त थालियां बांटे जाने में भी गुरेज नहीं किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग कर रहा समाजवादी पार्टी का प्रचार। वहां बांटी जा रही थालियों में अखिलेश यादव के फोटो स्टिकर लगे हैं लिहाजा इन्हें नहीं बांटा जाना चाहिये था लेकिन विद्यालयों के बच्चों को थाली-गिलास का वितरण किया जा रहा है जो आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। विद्यालयों की छात्र संख्या के सापेक्ष 40 फीसदी बर्तनों का वितरण अनवरत किया जा रहा है लेकिन विभागीय अधिकारी इस कार्य से अनभिज्ञता जता रहे हैं।

इंसेट में-
फोटो-कोंच5-खंड शिक्षा अधिकारी नदीगांव विजय बहादुर सचान
सामग्री रखने के लिये कहा था, बांटने के लिये नहीं
कोंच। इस बाबत जब खंड शिक्षा अधिकारी नदीगांव विजय बहादुर सचान से जानकारी चाही गई तो उन्होंने अनभिज्ञता जताते हुये कहा कि जो सामग्री आई है उसे रखचाने के लिये कहा गया था न कि बांटने के लिये। अगर सामग्री बांटने का कोई मामला है तो वह देखेंगे। उन्होंने यह भी माना कि चुनाव दौरान सामग्री नहीं बांटने के साफ निर्देश पहले ही दिये जा चुके हैं।

Leave a comment

Recent posts